John cena hindi biography

हट्टा-कट्टा शरीर लेकर की ड्राइवर की नौकरी, खाने तक को नहीं थे पैसे, बेघरों जैसी हुई हालत, आज 500 करोड़ के मालिक

Last Updated:

जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. उन्हें न सिर्फ प्रोफेशनल रेसलिंग में बल्कि फिल्मों में भी अपार सफलता मिली है. उनका नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर रहता है. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा है.

हाइलाइट्स

  • जॉन सीना के पिता रिंग अनाउंसर थे.
  • सीना ने किशोरावस्था से वेटलिफ्टिंग शुरू की.
  • साल 2000 में उन्हें पहली बार WWE में मौका मिला.

नई दिल्ली. जॉन सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 को यूएस के मैसाचुसेट्स में हुआ था. उनका पूरा नाम जॉन फीलिक्स एंथनी सीना जूनियर है. सीना ने बहुत पहले से वेट लिफ्टिंग में अपनी रुचि दिखाना शुरू कर दी थी. इसके बाद उन्होंने प्रोफेशन रेसलिंग में अपना कदम रखा और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, आज सीना कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये से अधिक है. हालांकि, यहां तक का उनका सफर आसान नहीं रहा.

सीना के पिता भी प्रोफेशनल रेसलिंग का हिस्सा थे. वह एक रिंग अनाउंसर थे. इसके बावजूद प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना करियर शुरू करने के लिए जॉन सीना को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 1999 में सीना नौकरी के लिए कैलिफोर्निया आ गए थे. एक्सरसाइज फिजियोलॉजी की डिग्री होने के बावजूद उन्हें नौकरी मिलने में मुश्किल हो रही थी. वह कहते हैं कि एक समय पर उनकी हालत बेघरों जैसी हो गई थी. वह पैसे कमाने के लिए गाड़ियां चलाने लगे थे.

ये भी पढ़ें- क्या है 80-90 फीसदी डिस्काउंट का खेल, कंपनियां सच में देती हैं छूट या होता है हमसे छुपाकर कोई बड़ा झोल?

खाने को नहीं थे पैसे
सीना कहते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने तक को पैसे नहीं थे और वह मुफ्त पिज्जा के भरोसे जी रहे थे. बकौल सीना, एक लोकल पिज्जा स्टोर में हर रात को ऑफर चलता था कि अगर उनका पिज्जा कोई पूरा खा जाएगा तो वह पिज्जा उसके लिए फ्री होगा. वह हर रात पूरा-पूरा पिज्जा सिर्फ इसलिए खाते थे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे.

साल 2000 में पलटी किस्मत
करीब 1 साल इस तरह के हालात में रहने के बाद सीना को 2000 में अल्टीमेट प्रो रेसलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने का मौका मिला. यहां उन्होंने हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली और उन्हें WWE का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया. सीना ने WWE में 13 अलग-अलग चैंपियनशिप जीतीं. इनमें 5 बार WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- उम्र 70 से ज्यादा, हर घंटे की कमाई 70 करोड़! ऑफिस में बैठे-बैठे होती इनकम, जानिए ऐसा क्या काम करता ये शख्स

फिल्मों में सफल
वह WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काफी सफल रहे. उन्होंने द मरीन, 12 राउंड्स, द रीयूनियन, फास्ट सागा, सुसाइड स्क्वॉड, बार्बी और फास्ट X जैसी फिल्मों में काम किया है. पीसमेकर के साथ उन्होंने सुपरहीरो जोनर में भी प्रवेश कर लिया.

कितनी है नेटवर्थ
जॉन सीना की हर साल करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई होती है. उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह 6 करोड़ डॉलर या 500 करोड़ रुपये के आसपास है. वह WWE, फिल्म्स और विज्ञापनों से कमाई करते हैं. खबरों के मुताबिक, उन्हे पीसमेकर के लिए 4 करोड़ रुपये दिये गए थे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 09, 2023, 11:27 IST

homebusiness

कभी थी बेघरों वाली हालत, फ्री खाने के भरोसे कटी रातें, आज है 500 करोड़ की दौलत

और पढ़ें